बुधवार, 28 सितंबर 2011

मैं और तुम

सुविधा और दुविधा
की राजनीति में उलझा
मेरा मैं
और
तुम्हारा तुम
असहज प्रश्नों की कुंजिका में
संबंधों का गणित सुलझाता
मेरा मैं
और
तुम्हारा तुम
द्विघात के जटिल समीकरण जैसा
जोड़ घटा गुणा भाग पे टिका
मेरा मैं
और
तुम्हारा तुम

सोमवार, 10 जनवरी 2011

तुम...

तुम चुप रहती हो
मैं सुनता रहता हूं
ऐसे होती हैं बातें
तुम मुस्कुराती हो
मैं सोचता रहता हूं
ऐसे कटती हैं रातें

बुधवार, 5 जनवरी 2011

हमारा अस्तित्व...

नदी के किनारे
साथ चलते हैं
पर मिलते नहीं
एक दूजे को देखते हैं
ठहरते हैं
फिर मुड़ जाते हैं
और एक दिन
नदी सूख जाती है
किनारे गुम हो जाते हैं
तब खत्म हो जाती है
किसी पुल की जरूरत
रह जाती है
बस सूखी मिट्टी
और शायद
हमारा अस्तित्व...